हिंदी गजल
एक जमाना था जब बस नाम ही परचम हुआ करते थे
उस ज़माने में कहाँ नाम के लिये तिकड़म हुआ करते थे
लोग पहचाने जाते थे साफगोई के कारण ही समाज में
कहाँ हर जुबाँ पर सस्ते इश्क के सरगम हुआ करते थे
इश्क तो प्रेमी युगल के वास्ते बस मजहब के समान था
नहीं वो वक्त के साथ बदलता हुआ मौसम हुआ करते थे
हीर राँझा,लैला मजनू,शिरी व फरहाद भी पछता रहे होंगे
उसूलों के वजह से ही तो उनपे जुल्मो सितम हुआ करते थे
इश्क में उनके एक गजब की मिठास थी वफादारी की यारों
हिसाबे महफ़िल से नहीं उनके बदले हुए नज़्म हुआ करते थे
मोबाइल और फेसबुक बनी है नये दौर में दरगाह-ए-इश्क
कहाँ तो एक से निभाके बेचारे आशिक बेदम हुआ करते थे
जिसे देखो वही है इश्क को रस्सी समझ मजबूती से थामे हुए
मगर सच है कि ये कभी इंसानियत का फलक्रम हुआ करते थे
"राजीव" हैरान है इश्क की सरेआम नुमाइंदगी देख कर आज
इश्क तो इत्र नहीं यारों जख्म-ए-दिल का मरहम हुआ करते थे
राजीव रंजन मिश्र
No comments:
Post a Comment