Wednesday, December 12, 2012


अगर सोचने पर आयें हम तो बातें हज़ार हैं 
ये बात और कि हम किस हद तक तैयार हैं
 
भूख के सौ चेहरे दिखते रहते यहाँ दिन रात 
बेशक हर एक के मगर अपने तीमारदार हैं 

दो रोटी नहीं मयस्सर कहीं भूख मिट़ाने को
खा-खा कर दिन रात मगर लाखों बीमार हैं  

कुछ करने की भूख को सिद्दत से संजोकर   
"कल्पना" दिखें जाते हुए अन्तरिक्ष पार हैं  

प्रेम और सौहार्द के भूखे मासूम भटक करके  
इंसानियत को "कसाब" बन करते शर्मसार हैं 

कहाँ तक गिराता इन्सान को वासना की भूख
"कोली" और "पंढेर" के भी हमें हुए दीदार हैं 

"राजीव" मिटायें भूख को बजाय हम बढाने के 
दिन जिंदगी के यहाँ मिलते गिने-गिनाये चार हैं 

राजीव रंजन मिश्र 

No comments:

Post a Comment