ये दिल कहता है कि इन झील सी
आँखो मे बस डूब जाऊँ मैं
आँखो मे बस डूब जाऊँ मैं
जमाने भर के सारे गम को
हंस के भूल जाऊँ मैं
हंस के भूल जाऊँ मैं
तेरी जूल्फे घटा सावन सी लहराती
इजाज़त हो तो इनमे खो महबूब जाऊँ मैं
इजाज़त हो तो इनमे खो महबूब जाऊँ मैं
यही ख्वाइश है दिल मे कि तुझको पाऊँ
तुझे पाकर जन्नत से भी हो भले मरहूम जाऊँ मैं
तुझे पाकर जन्नत से भी हो भले मरहूम जाऊँ मैं
लगे प्यारा तु जीवन मे ऐ मनमीत मेरे
तेरी बाँहों में आ राजीव बन मासूम जाऊँ मैं
तेरी बाँहों में आ राजीव बन मासूम जाऊँ मैं
(ये आँखें देख कर हम साड़ी दुनियां भूल जाते है)
राजीव रंजन मिश्र
No comments:
Post a Comment