Friday, February 15, 2013

हमेशा यही बस कहानी रहेगा
सदा हर गम से बेगम जवानी रहेगा 


दिलों को जो जिते दिलकश अदा से
जिन्दगी में उसी के रवानी रहेगा 


आह दिल की न लेना कभी तुम ऐ दोस्त
फिर चहकता सदा जिन्दगानी रहेगा


खामोश लब हों और चाक चौकस निगाहें
दुर तुझसे हर हमेशा नादानी रहेगा 


दिल में" राजीव" न रखना अदावत किसी से
बेशक खुदा का तुझपे मेहरबानी रहेगा

राजीव रंजन मिश्र 

No comments:

Post a Comment