झोंका मस्त पवन का उनकी हर प्यारी बातें हैं
घनघोर घटा छा जाये जब केश सघन लहराते हैं
घनघोर घटा छा जाये जब केश सघन लहराते हैं
दिल को पागल कर जाती चंचल चितवन उन आँखों की
हर एक अदा उस जालिम की बस चाक जिगर कर जातें है
अहसास ही उनके होने का,काफी है बहलाने को खुद को
हम उनके खयालों में खोकर ख्वाबों के शहर हो आते हैं
फुर्सत जो मिली तो देखेंगे क्या वक्त को है मंजूर भला
फिलहाल खुदा जो बख्शा है आओ लुत्फ़ उठाते है
झूकी निगाहें खामोश जुबां कई बात बयां कर दे अक्सर
"राजीव"फ़रिश्ते बातों को एक मोड़ नया दे जातें हैं
राजीव रंजन मिश्र
राजीव रंजन मिश्र
No comments:
Post a Comment