सदा सुलगते जज्बातों के मैने जो हार पिरोये थे
देख बिखरते टूट के उनको दामन अश्कों ने भिगोये थे
कहीं दिखी रंगीन समां तो कहीं सिसकती आहें थी
कभी सजे मुस्कान लबों पर तो कभी फफक कर रोये थे
जीवन आँख मिचौली खेले जैसे बादल और सूरज नभ में
शाम ढले यह प्रश्न उठा क्या पाया हमने क्या खोये थे
गम गलत किया हम ने औरों का,ठोकर खाकर निज सीने पर
सूनी रातों में तड़प-तड़प कर रिसते जख्मों को धोये थे
हो दूर उदासी के मंजर और चेहरे सारे खुशहाल दिखे
"राजीव" चमन आबाद रहे हम बीज वफ़ा के बोये थे
राजीव रंजन मिश्र
No comments:
Post a Comment