Wednesday, December 12, 2012

किस किस से मैं बैर करूँ अब मेरे वश की बात नहीं 
बहुत लगें हैं चोट जिगर पर और नया आघात नहीं 

कौन सुने अब इन किस्सों को और उठाये नाजो नखरे
दिल-ए-नादान के जज्बातों के आज सही हालात नहीं 


कश्ती जो उतारी थी हमने सागर के मचलते लहरों में
तूफान से सीना टकराया,थे कौन यहाँ मुश्किलात नहीं

मशगुल रहा करते थे हर पल दुनियां भर की बातों में 
हाले चमन के क्या कहने थे डाल मगर कोई पात नहीं

"राजीव" न रहना बुत बनकर पर गर्व भरी ना बातें हों 
बुजदिल जीतेंगे समर भूमि को उनकी ये औकात नहीं  

राजीव रंजन मिश्र 
20.11.2012

No comments:

Post a Comment